ग्वालियर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक की सीआरपीएफ जवानों से हुई जमकर बहस, देखें वीडियो

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कंपू क्षेत्र में स्थित आयुर्वैदिक कॉलेज के मतदान केंद्र पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक की सीआरपीएफ के जवानों से बहस हो गई। दरअसल बताया जा रहा है कि जवानों ने पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल लेकर जा रहे एक बुजुर्ग मतदाता को रोक दिया था।
इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने सीआरपीएफ के जवानों से कहा कि वोटर को वापस मत लोटाइए। आपको बता दें की ग्वालियर में 3 बजे तक 49.60% मतदान हुआ है सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है मतदान शाम 6 बजे तक होगा। कांग्रेस से प्रवीण पाठक और भाजपा से भारत सिंह कुशवाहा के बीच मुकाबला है।