MP News: भाजपा का प्रचार कर रहे थे ASI , एसपी ने दी ये सजा

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सेमरिया थाने में पदस्थ ASI पीएन सतनामी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर भाजपा के प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की, आपको बता दें कि यह पोस्ट उनका सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने एएसआई पर कार्रवाई की है और उनको लाइन हाजिर कर दिया है।
एएसआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और लिखा था कि बेहतर लोकतंत्र के लिए वोट जरूर करें सांसद जनार्दन मिश्रा को वोट देकर भाजपा को फिर विजई बनाएं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई ने पुलिस विभाग के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर इस पोस्ट को शेयर किया था।
जिसके बाद यह पोस्ट वायरल हुआ था लोकसभा चुनाव के चलते जिले में आचार संहिता लागू है। ऐसे में एक पुलिसकर्मी के द्वारा किसी भी दल का प्रचार प्रसार करना अनुशासन हीनता की श्रेणी में आता है। पुलिस अधीक्षक ने एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है।