दोस्त से झगड़ा के बाद लॉ की छात्रा की ग्वालियर किले से गिरकर हुई मौत, पिता केंद्रीय गृह मंत्रालय में सुरक्षा अधिकारी

दोस्त से झगड़ा के बाद लॉ की छात्रा की ग्वालियर किले से गिरकर हुई मौत, पिता केंद्रीय गृह मंत्रालय में सुरक्षा अधिकारी

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में किले से गिरकर एक लॉ की छात्रा की मौत हो गई है। घटना के समय छात्रा का दोस्त भी मौके पर मौजूद था। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हत्या आत्महत्या या हादसा पुलिस सब एंगल पर अभी जांच कर रही है। छात्रा की पहचान आकृति भदोरिया के रूप में हुई है।

जो डीडी नगर की रहने वाली थी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी से बीबीए एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी। छात्रा के पिता केंद्रीय गृह मंत्रालय में सुरक्षा अधिकारी हैं। युवती के किले से गिरने की सूचना आसपास के लोगों ने डायल 100 पर दी थी। आकृति का शव किले की तलहटी में मिला है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है की आकृति का उसके दोस्त से झगड़ा हुआ था।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )