MP News: गजब का विरोध! आरती की थाली लेकर दरोगा की आरती उतारने के लिए थाने पहुंच गई महिला , जानिए क्या है पूरा मामला

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा के सिटी कोतवाली थाना प्रभारी की एक महिला और उसके पति ने आरती उतारने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है। बताया जा रहा है की 3 महीने पुराने एक चोरी के मामले को लेकर महिला और उसके पति नाराज थे। जबकि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है और वर्तमान थाना प्रभारी जेपी पटेल जिनकी महिला आरती उतार रही थी उन्हे हाल ही में समान थाने से सिटी कोतवाली की कमान सौंपी गई है।
दरअसल यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए एक चोरी के प्रकरण से जुड़ा हुआ है। पूजा की थाली लेकर अपने पति कुलदीप सोनी और बच्चों के साथ थाने पहुंची अनुराधा सोनी नाम की महिला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत फोर्ट रोड़ में सोने चांदी का काम करती है।
कुछ दिनों पहले इनकी दुकान में चोरी हो गई थी। जिसका आरोप दुकान के कारीगर पर लगाया गया था और इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। लेकिन महिला का आरोप था की पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। जिसके बाद महिला अनुराधा सोनी कार्यवाही न होने से नाराज होकर अनोखे अंदाज में अपने बच्चों और पति के साथ पूजा की थाली लेकर थाना पहुंची और थाना प्रभारी सहित एसआई की आरती उतारने और माला पहनाने का प्रयास किया गया। इस पूरे मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।