BSP उम्मीदवार का हार्ट अटैक से हुआ निधन, मध्य प्रदेश की इस लोकसभा सीट पर टल गया चुनाव

भोपाल। मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाला मतदान स्थगित कर दिया गया है। आपको बता दें की बैतूल सीट से बसपा के प्रत्याशी अशोक भलावी के सीने में तेज दर्द उठा था। उनको तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बैतूल सीट पर चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। आपको बता दें की शेड्यूल के हिसाब से इस लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होना है।
इसके लिए 28 मार्च को नामांकन की प्रक्रिया हुई थी और 4 अप्रैल को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख थी। 8 अप्रैल को नाम वापसी की आखिरी तारीख के बाद इस सीट पर प्रत्याशियों की संख्या 8 थी। अशोक भी बैतूल सीट से बसपा प्रत्याशी थे वह बैतूल जनपद पंचायत के सदस्य भी रह चुके हैं और पेशे से सब्जी व्यापारी थे।
CATEGORIES मध्य प्रदेश