ग्वालियर में पकड़ा गया ठगी का इंटरनेशनल कॉल सेंटर, अमेरिका ,यूके के विदेशी नागरिकों को करते थे टारगेट

ग्वालियर में पकड़ा गया ठगी का इंटरनेशनल कॉल सेंटर, अमेरिका ,यूके के विदेशी नागरिकों को करते थे टारगेट

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के माधव नगर में आशीर्वाद होटल के रूम नंबर 204 में ठगी का इंटरनेशनल कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। सूचना पर पुलिस यहां पर पहुंची पुलिस ने EYE BEAM VOIP CALLING एप के जरिए विदेशी नागरिकों के साथ ठगी करने वाले छह लड़कों को पकड़ा है। आपको बता दें की ठगी गैंग के सदस्य खुद को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का एजेंट बताकर कंप्यूटर में वायरस होने की बात कहकर उनसे कुछ गोपनीय डिटेल कलेक्ट कर पलक झपकते ही उनका अकाउंट खाली कर देते थे।

ठगी करने वाली गैंग के टारगेट पर अमेरिका इंग्लैंड के विदेशी नागरिक होते थे। बताया जा रहा है की गैंग का मास्टरमाइंड दुबई से इस गैंग को ऑपरेट कर रहा है। अभी कुछ ही दिन पहले यहां होटल में यह रूम लेकर सक्रिय हुए थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाएगी कि इन्होंने अभी तक कितने लोगों के साथ ठगी की है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )