ग्वालियर में एक युवक के साथ लूट की वारदात करने की कोशिश करने वाले बदमाश को लोगों ने पकड़ा

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रामनगर गांव में भागवत सुनकर लौट रहे युवक को लूटने की कोशिश करने वाले एक बदमाश को लोगों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। झांसी रोड पुलिस ने आरोपी के पास से एक कट्टा, एक राइफल, कारतूस और 34000 की नगदी बरामद किए हैं।
ग्वालियर के झांसी रोड थाना के रामनगर गांव में बीती रात एक लुटेरे को लोगों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। रामनगर गांव में रहने वाला सुरेश गुर्जर बीती रात 9:30 बजे भागवत कथा सुनकर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में एक बदमाश मिला जिसे हवाई फायर कर सुरेश को धमकाया और उसे लूटने की कोशिश की। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास गुजर रहे लोगों ने दौड़कर बदमाश को दबोच लिया।
लूट की कोशिश करने वाला आरोपी पुरासानी गांव का रहने वाला अजय गुर्जर निकला। आरोपी के पास से एक पिस्तौल एक राइफल और जिंदा कारतूस के साथ ही 34000 की नगदी बरामद हुए। लोगों ने आरोपी को पकड़ कर झांसी रोड पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस में आरोपी के खिलाफ एमपी डकैती एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।