ग्वालियर पहुंचे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला कांग्रेस पर साधा निशाना , कह दी यह बड़ी बात

ग्वालियर पहुंचे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला कांग्रेस पर साधा निशाना , कह दी यह बड़ी बात

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला मंगलवार को ग्वालियर पहुंचे, ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र शुक्ल का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राजेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि ना तो कांग्रेस में अनुशासन है ना पार्लियामेंट्री बोर्ड की कोई अहमियत। इसलिए चुनाव लड़ने वाले लोग अपना टिकट फाइनल कर रहे हैं।

इसके साथ ही डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर भी बयान दिया है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि राहुल की यात्रा का कोई असर मध्य प्रदेश में नहीं होने वाला। आपको बता दें कि गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला बैठक लेंगे।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )