लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युगल ने कोर्ट से मांगी सुरक्षा, जज ने कहा पहले शादी करके आओ 

लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युगल ने कोर्ट से मांगी सुरक्षा, जज ने कहा पहले शादी करके आओ 

Subhash Kumar.

 

मुरैना. मध्यप्रदेश के ग्वालियर हाई कोर्ट में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हतप्रभ रह गया है। दरअसल मामला लिव इन रिलेशनशिप का है, जिसमें प्रेमी युगल ने कोर्ट से अपने जीवन की सुरक्षा हेतु गुहार लगाई है और अपने परिजनों को स्वयं के लिए खतरा बताया है।

 

लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे रूबी एवं राजवीर सिंह अपने परिजनों से स्वयं को खतरा बताकर कोर्ट से जब अपने लिए सुरक्षा मांगने पहुंचे तो जज ने रूबी से 2 का पहाड़ा सुनाने को कहा, जिस पर वह चुप हो गई एवं 4 गुणा 4 करने पर 8 प्राप्त होना बताया। कोर्ट ने भी इस पर अचरज जताते हुए कहा कि मेट्रो का चलन यहां भी शुरू हो गया है क्या?

 

हालांकि जज ने पहले दोनों को विवाह करके आने के लिए कहा है इसके बाद ही इस केस में सुनवाई होगी। वहीं शासकीय अधिवक्ता रविंद्र दीक्षित ने 14 फरवरी को विवाह करने की सलाह दी, जिसे दृष्टिगत रखते हुए जज ने अगली सुनवाई 15 फरवरी को तय की है।

प्रेमी युगल रूबी, उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम ऐती, रिठौरा कला एवं राजवीर, उम्र 22 वर्ष, निवासी जौरा का कहना है कि दोनों ही साथ में पढ़ाई किया करते थे और वह दोनों अब लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। लेकिन उनके परिजनों के द्वारा अब उन्हें खतरा उत्पन्न हो गया है। हालांकि जज ने दोनों को शादी करने हेतु कहा है और 14 फरवरी के दिन दोनों के शादी करने के लिए शासकीय अधिवक्ता के द्वारा सुझाव दिया गया है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )