खण्डवा जिले में पुलिस थाना बना भैसों का तबेला, जानें क्या है वजह…?

Subhash Kumar.
खण्डवा. मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले में जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित जावर थाना परिसर में पुलिस द्वारा भैसों की रखवाली की जाती है और उन्हीं भैसों की सेवा में पुलिस लगी रहती है।
दरअसल कुछ समय पूर्व जावर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने अवैध रूप से ट्रक से भैसों को तस्करी करते हुए पकड़ा था। इस ट्रक में 17 भैसों को पाया गया, जिनकी कुल कीमत लगभग 8.5 लाख रुपए आंकी गई है। इनकी देखरेख में प्रतिदिन लगभग ₹5000 का खर्च आता है। भैसों की कीमत काफी अधिक होने के कारण पुलिस सुरक्षा के दृष्टि से अपनी देखरेख में रखी हुई है। पुलिस के जवान ही इन भैसों को दाना पानी देते हैं।
वहीं जावर थाना प्रभारी जे पी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि कुछ दिनों पूर्व पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान इन भैसों को पकड़ा गया था। न्यायालय के द्वारा जब आदेश दिया जाएगा तब इन भैसों को इनके पशु मालिकों को दे दिया जाएगा।