ग्वालियर में एक भिखारी दिव्यांग होने का कर रहा था नाटक , पुलिस ने ऐसे खोल दी पोल

ग्वालियर में एक भिखारी दिव्यांग होने का कर रहा था नाटक , पुलिस ने ऐसे खोल दी पोल

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिव्यांग भिखारी की पुलिस ने पोल खोल दी है। अगर आप भी किसी दिव्यांग भिखारी पर दया कर उसे कुछ भिक्षा दे देते हैं तो यह खबर आपके लिए है। ग्वालियर में एक युवक एक हाथ नहीं होने पर पत्नी के साथ चौराहा पर गुजरने वाले लोगों से भीख मांग रहा था।

इस दौरान एडिशनल एसपी अमृत मीणा वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने अपनी कार को रोका और देखा कि जो युवक दिव्यांग बनकर भीख मांग रहा है। उसने अपने हाथ रस्सी से अंदर बांध रखे हैं और कुर्ते की आस्तीन लटका कर दिव्यांग होने का नाटक कर रहा था। पुलिस ने दंपति को चेतावनी दी और छोड़ दिया है।

गोले का मंदिर चौराहा से एडिशनल एसपी अमृत मीणा निकल रहे थे। वह अचानक भिखारी के पास पहुंचे और उन्होंने दिव्यांग से कहा कि अपना हाथ खोलकर दिखाएं जब दिव्यांग भिखारी के हाथ को खोला गया तो पुलिस अफसर भी हैरान रह गए। क्योंकि उसके हाथ पूरी तरह से सलामत थे। हमदर्दी बटोरने के लिए वह एक हाथ से दिव्यांग बनने का नाटक कर रहा था और ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांग रहा था।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (1 )