ऑस्ट्रेलिया का वीजा मिला तो ग्वालियर में दोस्तों के साथ पार्टी करने निकला युवक, गजक की दुकान में घुसा दी कार, चार लोग गंभीर घायल

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक को ऑस्ट्रेलिया जाने का वीजा मिला तो वह खुशी मनाने अपने दोस्तों के साथ दो कारों से पार्टी करने के लिए निकल गया। जब कार सवार हाईवे से शहर में आए तो एक दूसरे के साथ रेस लगाने लगे स्पीड ज्यादा होने से वह कार पर कंट्रोल नहीं कर पाए जिसके चलते एक कार डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी कार अनियंत्रित होकर गजक की दुकान में घुस गई।
बता दें कि इस घटना में चार लोग गंभीर घायल हो गए हैं। कार बिजली के खंभे से टकराकर रुक गई। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गए। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस ने वाहन चालकों की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की है। पड़ताल में पता चला है कि कार का मालिक हरविंदर नाम का व्यक्ति है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश