भव्य श्री राम मंदिर के सिंहद्वार की फोटो सोशल मीडिया में हुई वायरल

Subhash Kumar.
अयोध्या धाम में बना रहे भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर के सिंह द्वारा की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है।

साभार गूगल
सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीर में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि भगवान श्री रामचंद्र जी का मंदिर बहुत ही भव्य एवं विशाल है, जो अपने आप में सनातन एवं भारत की संस्कृति को सिमेटे हुए है। भगवान श्री राम के मंदिर के सिंह द्वारा की यह तस्वीर बहुत ही मनमोहक और आकर्षक नजर आ रही है।

साभार गूगल
श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण कार्य पूरा होने के उपरांत इस मंदिर की भव्यता और भी अधिक बढ़ जाएगी। 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भ गृह में भगवान श्री राम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसका सीधा प्रसारण विश्व भर में किया जाएगा और घर बैठे टेलीविजन के माध्यम से अथवा मोबाइल के माध्यम से सभी श्री राम भक्तों को भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का दर्शन मिलेगा।