बंगाल में टीएमसी नेता के घर रेड करने पहुंचा प्रवर्तन निदेशालय, 200 लोगों की भीड़ ने वाहनों को बनाया निशाना

बंगाल में टीएमसी नेता के घर रेड करने पहुंचा प्रवर्तन निदेशालय, 200 लोगों की भीड़ ने वाहनों को बनाया निशाना

प्रवर्तन निदेशालय की गाड़ी सहित केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों पर हुआ हमला

 

 

Subhash Kumar.

राशन घोटाले के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम दिन शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता के घर छापेमारी करने उत्तर 24 परगना पहुंची। टीएमसी नेता इसके शाहजहां शेख के घर जब प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी करने की कोशिश की, इस दौरान लगभग 200 लोगों की भीड़ अचानक पहुंच गई और प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर धाबा बोल दिया।

 

प्रवर्तन निदेशालय की टीम के साथ पहुंचे केंद्रीय सुरक्षा बलों की गाड़ियों पर भी 200 लोगों की भीड़ ने मिलकर तोड़फोड़ की और केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों पर भी हमला किया। हालांकि इस हमले के उपरांत टीएमसी नेता एसके शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया।

साभार गूगल

प्रवर्तन निदेशालय एवं केंद्रीय सुरक्षा बलों की गाड़ियों और जवानों को टीएमसी नेता शाहजहां के समर्थकों ने निशाना बनाया। परिवर्तन निदेशालय के द्वारा पूर्व में खुलासा किया गया था कि पश्चिम बंगाल में राशन के लाभार्थियों हेतु सार्वजनिक वितरण प्रणाली का 30% भाग खुले बाजार में बेचा गया है। जांच एजेंसी ने खुलासा करते हुए कहा था कि राशन की कथित चोरी के बाद मिली धन राशि मिल मालिकों एवं पीडीएस वितरकों के मध्य वितरित की गई।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )