श्री राम के अभिषेक हेतु कल्लू कसेरा तैयार कर रहे कलश, कमंडल सहित अन्य पात्र

Subhash Kumar.
उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या धाम में बना रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में श्री राम जी के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को आयोजित होगी। इस दौरान भगवान श्री राम के जलाभिषेक हेतु 1008 छिद्रों वाला कलश बनवाया गया है, जिसे वाराणसी के कल्लू कसेरा नामक कारीगर के द्वारा बनाया गया है।

All photos by google
भगवान श्री राम के जलाभिषेक को लेकर 125 कमंडल आसमानी एवं कटोरा इत्यादि बनाने हेतु कल्लू कसेरा नामक कारीगर को कहा गया है। उनके द्वारा तैयार किए गए बर्तनों से भगवान श्री राम की प्रतिमा का जलाभिषेक एवं पूजन किया जाएगा।
भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों करवाई जाएगी इस दौरान कई बड़े धर्म आचार्य एवं महान साधु संत तपस्वी इत्यादि सहित अन्य कई श्री राम भक्त उपस्थित रहेंगे।
CATEGORIES विशेष