पॉलिएस्टर परदे में पाएं 74% की महाबचत, फ्लिपकार्ट दे रहा सुनहरा मौका

पॉलिएस्टर परदे में पाएं 74% की महाबचत, फ्लिपकार्ट दे रहा सुनहरा मौका

Subhash Kumar.

घर की सजावट करने के कई सामान ऐसे होते हैं जो घर में लगे हों तो घर में आने वाले मेहमान की नजर पहले उसी में पड़ती है।

 

हम बात कर रहे हैं आपके दरवाजे में लगे हुए पर्दे की। घर के दरवाजे में या खिड़की में लगे हुए पर्दे घर आए हुए मेहमान की नजर में सबसे पहले आते हैं। ऐसे में यदि आपके घर के पर्दे काफी खूबसूरत और आकर्षण होंगे जाहिर सी बात है आपके घर के मेहमान आपकी प्रशंसा करते हुए नहीं सकेंगे और उनकी निगाहें बार-बार परदे में जाकर ही टिकेगी।

साभार गूगल

आज हम जो पर्दा आपको दिखाने जा रहे हैं यह पूरी तरह से पॉलिएस्टर दरवाजा पर्दा है, इसमें फ्लिपकार्ट इन दोनों बहुत ही सुनहरा अवसर के साथ पूरे 74% की छूट दे रहा है। यह पॉलिएस्टर का दरवाजा पर्दा बेस्ट क्वालिटी का प्रोडक्ट होने के साथ ही बहुत ही आकर्षक नजर आता है।

 

https://dl.flipkart.com/s/gh8FfFuuuN

 

हालांकि बाजार में इसकी कुल कीमत लगभग ₹599 है, लेकिन! फ्लिपकार्ट इन दिनों 74% की छूट के साथ मात्र 150 रुपए में पॉलिएस्टर दरवाजा पर्दा उपलब्ध करा रहा है, जिसे आप अभी खरीद सकते हैं। क्योंकि इसका ऑफर अभी सीमित समय के लिए ही है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )