मीरा मांझी ने पिलाई थी प्रधानमंत्री को चाय, पत्र लिखकर पीएम मोदी ने किया धन्यवाद

Subhash Kumar.
हाल ही में अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या धाम के दौरे पर गए हुए थे जहां उन्होंने महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। इस दौरान उन्होंने मीरा मांझी के घर पहुंच कर उनके हाथों से बनी हुई चाय पीकर उनकी प्रशंसा की थी। जिसके पास मीरा मांझी ने सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी।

साभार गूगल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब मीरा मांझी की चाय पिलाने को लेकर पत्र लिखते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र में कहा कि अयोध्या में आप एवं आपके परिवार के सदस्यों से मुलाकात करने के साथ ही आपने जो चाय बना कर पिलाई उससे हमें अति प्रसन्नता हुई। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कुछ उपहार भी भेजे हैं जिनमें टी-शर्ट रंगों वाली ड्राइंग बुक एवं अन्य कई सामान सम्मिलित है।
CATEGORIES राजनीति