मसाले रखने के लिए अपने रसोई में रखें गोलाकार जार

मसाले रखने के लिए अपने रसोई में रखें गोलाकार जार

Subhash Kumar.

रसोई घर को सजाने के लिए महिलाएं कई सारे जतन करती हैं, ऐसे में आज हम उन सभी महिलाओं के लिए बेस्ट क्वालिटी के जार लेकर आए हैं। यह जार गोलाकार शेप में है और इसमें सिल्वर प्लेटेड गोलाकार डिजाइन में आकृति बनी हुई है।

All photos by google

यह हजार पूरी तरह से प्लास्टिक से बना हुआ है और इसके साथ एक-एक चम्मच भी मिलते हैं। इस जार को जब खरीदने जाते हैं तो यह पूरे सेट के साथ मिलते हैं जिसमें 12 सेट जार अथवा 24 सेट जार उपलब्ध होते हैं। इस सेट में सभी छोटे-बड़े जार हुआ करते हैं, जो मसाला या अचार रखने के काम आते हैं।

पारदर्शी होने के कारण इसमें भीतर रखे हुए मसाले बाहर दिखाई देते हैं इस कारण से रसोई घर के भीतर मसाले का प्रयोग करते समय परेशानी नहीं होती। इन्हें आप अपने नजदीकी दुकान से भी खरीद सकते हैं। यह बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक दिखाई देते हैं।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (1 )