दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, विभाग आवंटन को लेकर हाई कमान के साथ करेंगे चर्चा

Subhash Kumar.
दिल्ली. मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अचानक से दिल्ली पहुंचे हैं, जहां वे अपने हाई कमान के साथ बैठक करते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही डॉक्टर मोहन यादव विभाग आवंटन को लेकर अपने हाई कमान के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे और मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों के बंटवारों को लेकर हाई कमान से आवश्यक चर्चा करेंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव विभागों के बंटवारे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को गुरुवार को दिल्ली बुलाया गया था।

साभार गूगल
‘पंजाब केसरी’ की एक रिपोर्ट के अनुसार मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों के बंटवारे को लेकर हाई कमान ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दिन गुरुवार को दिल्ली बुलाया, अब विभाग बंटवारे पर हाई कमान के साथ आवश्यक चर्चा होगी।
मध्य प्रदेश के मुखिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती अब विभाग बंटवारे को लेकर है, क्योंकि विभाग बंटवारे में कैबिनेट के कई बड़े नेता शामिल हैं। इन सभी बड़े नेताओं में संतुलन बनाए रखने हेतु लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। हालांकि इनमें सबसे बड़े नेताओं में से कुछ बड़े नाम प्रमुख रूप से प्रहलाद पटेल एवं कैलाश विजयवर्गीय सहित राकेश सिंह का है।