UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता के समर्थन में आया रूस, निभा रहा मित्रता

UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता के समर्थन में आया रूस, निभा रहा मित्रता

Subhash Kumar.

रूस एवं भारत देश संबंधों को लेकर सदैव ही चर्चा बनी रहती है। और कई बार दोनों राष्ट्र एक दूसरे के समर्थन में खुलकर साथ देते हुए नजर आते हैं। इसी तारतम्य में एक बार पुनः से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में रूस ने भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन किया है।

 

दिन बुधवार, दिनांक 27 दिसंबर 2023 को रूस ने कहा है कि रूस सदैव ही UNSC स्थायी सदस्य बनने हेतु भारतीय आकांक्षाओं का समर्थन करता है। रूस ने जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर भारत की सराहना करते हुए कहा कि कई विवादास्पद मुद्दों से निबटने में भारत को सफलता मिली है और विदेश नीति बहुत अच्छी हो गई है।

 

दरअसल भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों रूस के दौरे पर गए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव मुलाकात करते हुए कई अहम विषयों को लेकर चर्चा की। चर्चा के बाद रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का बयान भी सामने आया है।

साभार गूगल

सर्गेई लावरोव ने अपने समक्ष एस जयशंकर से विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा करते हुए कहा है कि हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शामिल होने के लिए भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए कहा है कि भारत ने यूक्रेन को लेकर अलग अलग विचारधारा वाले देशों को लेकर एक साथ लाने में सफल रहा है और जी 20 घोषणा पत्र में रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच आलोचना करने से परहेज करता रहा है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )