मुस्लिम युवती इकरा ने हिंदू युवक आकाश से किया विवाह, अपनाया सनातन धर्म

Subhash Kumar.
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में मुस्लिम युवती इकरा भी ने हिंदू युवक आकाश से विवाह करके सनातन धर्म अपना लिया है। इन दिनों दोनों ही चर्चा का विषय बने हुए हैं। दोनों की प्रेम कहानी में इकरा बी को नाबालिग होने के कारण 2 वर्ष अनाथालय और नारी निकेतन में बिताने पड़े थे और आकाश को 4 माह के लिए सलाखों के पीछे जाना पड़ा था।
‘एबीपी’ की एक रिपोर्ट के अनुसार इकरा बी ने जानकारी देते हुए बताया है कि वो बरेली से लगभग 70 किलोमीटर दूर सिरौली में रहती है। और रामपुर जिले के टांडा का आकाश बॉलीबॉल मैच खेलने आया करता था, उसी दौरान दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो गया था। दोनों ने विवाह करने का निर्णय लिया और दोनों ही अपने अपने घर से भाग गए थे। इकरा बी से प्रीति बनी मुस्लिम युवती ने आगे बताया है कि उसके घर वालों ने आकाश के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कुछ दिनों बाद दोनों को ढूंढ लिया और आकाश को 4 माह के लिए जेल भेज दिया एवं इकरा बी को नाबालिग होने के कारण आर्य समाज अनाथालय और नारी निकेतन में 2 वर्ष बिताने पड़े।

साभार गूगल
बालिग होने के बाद इकरा बी ने प्रीति बनकर आकाश से विवाह कर लिया। विवाह कराने वाले पण्डित शंखधर का कहना है कि इकरा तीन तलाक, बहु विवाह एवं हलाला जैसी प्रथाओं से घृणा है। पण्डित जी ने जानकारी देकर बताया है कि पहले गोमूत्र एवं गंगाजल से इकरा का शुद्धिकरण कराया गया और फिर संपूर्ण विधि विधान के साथ इकरा और आकाश का विवाह संपन्न कराया गया है।
इकरा ने सनातन धर्म अपनाते हुए अपना नाम बदलकर प्रीति कर लिया है। इकरा बी ने प्रीति बनने के बाद आकाश से विवाह कर लिया है। पण्डित शंखधर ने दोनों को विवाह संपन्न होने के पश्चात श्री राम दरबार की छवि एवं श्री राम चरित मानस भेंट कर आशीर्वाद दिया।।