कनाडा में पनप रहा खालिस्तान, पीएम मोदी हुए सख्त

कनाडा में पनप रहा खालिस्तान, पीएम मोदी हुए सख्त

Subhash Kumar.

कनाडा में पनप रहे खालिस्तान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने अमेरिका के द्वारा गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की भारतीय साजिश के आरोप पर कहा कि अमेरिका यदि कोई ठोस सबूत दे तो वह इस पर निश्चित रूप से विचार करेंगे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अतिवादी तत्व अभिव्यक्त की आजादी के नाम पर लोगों को धमकाने में जुटे हैं, और हिंसा करने के लिए उकसा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देश खालिस्तान को लेकर निश्चिंत बने हुए हैं।

 

गौरतलब है कि खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की एक बार साजिश की जा चुकी है और उसके आरोप अमेरिका में एक भारतीय अधिकारी पर लगाए गए। एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया है कि अगर हमारे किसी भी नागरिक ने कुछ भी अच्छा अथवा बड़ा कार्य किया है तो हम उसे विषय पर विचार विमर्श करने के लिए तैयार हैं। संविधान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके साथ ही पश्चिमी देशों को लेकर अतिवादी गुटों की गतिविधियों पर गंभीर चिंता जताई है। और कनाडा में पनप रहे खालिस्तान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सख्त लहजे में नजर आए।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )