दो मुस्लिम विधायकों ने संस्कृत भाषा में ली विधायक पद की शपथ, राजस्थान विधानसभा ने रचा नया इतिहास

Subhash Kumar.
राजस्थान राज्य नित नए इतिहास रच रहा है। राजस्थान राज्य की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र 20 दिसंबर 2023 से शुरू हुआ है। यह सत्र 21 दिसंबर 2023 तक चलेगा। इस दौरान नवनिर्वाचित विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाने का कार्य किया जाएगा। 20 दिसंबर 2023 को नवनिर्वाचित विधायकों को विधायक पद की शपथ दिलवाई गई। जिनमें से कुल 16 विधायकों ने संस्कृत भाषा में विधायक पद की शपथ ली। वही 21 दिसंबर 2023 को शेष रह गए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और राजस्थान विधानसभा के स्पीकर का चुनाव किया जाएगा।
राजस्थान राज्य की इस 16वीं विधानसभा में कई नए परिवर्तन देखने को मिलेंगे। राजस्थान विधानसभा में कल 16 नवनिर्वाचित विधायकों ने संस्कृत भाषा में शपथ ग्रहण की जिनमें से दो मुस्लिम विधायक भी थे। उदयलाल भड़ाना, जोगेश्वर गर्ग, गोपाल लाल शर्मा, छगन सिंह राजपुरोहित, रामगढ़ जेठानंद व्यास एवं जोराराम कुमावत सहित दो मुस्लिम विधायक जुबेर खान एवं यूनुस खान को मिलाकर कुल 16 नवनिर्वाचित विधायकों ने संस्कृत भाषा में शपथ ली है।

साभार गूगल
मोहम्मद यूनुस खान और मोहम्मद जुबेर खान के द्वारा संस्कृत भाषा में शपथ लेने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों मुस्लिम विधायकों ने राजस्थान विधानसभा में संस्कृत भाषा में शपथ ग्रहण करके नया इतिहास रचा है।