श्री राम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा में बुलाए जाएंगे 1992 के बलिदानी कारसेवकों के परिवार

Subhash Kumar.
अयोध्या. सनातन धर्म के आराध्य देव भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या धाम में भव्य श्री राम मंदिर बन रहा है। ऐसे में 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर के गर्भ गृह में की जानी सुनिश्चित हुई है। इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सन 1992 के बलिदानी कारसेवकों के परिवारजनों को आमंत्रण पत्र भेज कर बुलाया जाएगा।
भगवान श्री राम के जन्मभूमि मंदिर हेतु आंदोलन में लड़ाई लड़कर जान गंवाने वाले 50 कारसेवकों के परिवारों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा बुलावा भेजा जा रहा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि को बुलाने का प्रयास किया जा रहा है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर एवं विराट कोहली, फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन व उद्योगपति मुकेश अंबानी सहित कई अन्य वीवीआईपी लोगों को न्योता देकर श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने हेतु आमंत्रित किया गया है।

साभार गूगल
रामायण में भगवान श्री राम का अभिनय करने वाले अरुण गोविल एवं आदि शक्ति माता सीता की भूमिका का निर्वहन करने वाली दीपिका चिखलिया को भी आमंत्रण भेज कर बुलाया गया है। परंतु इसमें सबसे खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में उन सभी बलिदानी कारसेवकों के परिवारों को भी बुलाया जा रहा है, जो सन 1992 में श्री राम मंदिर की लड़ाई लड़ते समय बलिदान हुए थे।