टीएमसी सांसद ने उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाकर तोड़ी संवैधानिक मर्यादा, राहुल गांधी बनाते रहे वीडियो

टीएमसी सांसद ने उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाकर तोड़ी संवैधानिक मर्यादा, राहुल गांधी बनाते रहे वीडियो

Subhash Kumar.

 

राज्यसभा के टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करते हुए मजाक उड़ाकर संवैधानिक मर्यादाएं तोड़ दी। जिस समय तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति का मजाक बना रहे थे, उस समय राहुल गांधी सहित अन्य कई बड़े विपक्षी नेता मिलकर अपने फोन से वीडियो बनाते रहे।

 

गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2023 को लोकसभा में हुए स्मोक बम हमले को लेकर विपक्ष अब सरकार पर हमलावर हो चुकी है। लेकिन! इस मामले में विपक्षी दल के द्वारा सदन में हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, जिससे कि विपक्ष के 141 सांसद निलंबित हो गए।

 

इसी तारतम्य में दिन मंगलवार दिनांक 19 दिसंबर 2023 को नवीन संसद भवन के प्रवेश द्वार पर विपक्ष के सांसदों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रवेश द्वार का घेराव किया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ की मिमिक्री करते हुए मजाक बनाया और सारी संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़कर रख दिया। और उनके इस व्यवहार को देखकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य कई विपक्षी नेता मुस्कुराते हुए अपने अपने फोन से वीडियो बनाते रहे और खूब ठहाके लगाकर हंसते रहे।

साभार गूगल

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद कल्याण बनर्जी के इस व्यवहार से उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ आहत हुए और कहा कि “यह बेहद ही शर्मनाक कृत्य है।” यह बिल्कुल ही हास्यास्पद, शर्मनाक और अस्वीकार्य है कि एक सांसद के द्वारा मजाक उड़ाया जा रहा था और दूसरे के द्वारा इस घटना की मुस्कुराते हुए वीडियोग्राफी की जा रही थी।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )