प्रवर्तन निदेशालय का शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को भेजा गया समन

Subhash Kumar.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेज कर 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है। शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दूसरी बार समन भेजा गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 2 दिसंबर को भी नोटिस भेजा था। लेकिन! अरविंद केजरीवाल ने उस नोटिस को गैरकानूनी बताया था और नोटिस वापस लेने हेतु कहा। इसके साथ ही वह ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुए।

साभार गूगल
दिल्ली सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया ने 22 मार्च 2021 को नई शराब नीति का ऐलान किया था। नई शराब नीति लागू होने के उपरांत सरकार के नियंत्रण से बाहर होकर शराब दुकानें निजी हाथों में जा पहुंची। नई शराब नीति लागू करने के पीछे दिल्ली सरकार का तर्क यह था कि नई शराब नीति लागू होने से माफिया राज समाप्त होगा और राज्य सरकार की रेवेन्यू बढ़ेगी।