ब्रह्माण्ड की कोई शक्ति नहीं वापस करा सकती अनुच्छेद 370 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ब्रह्माण्ड की कोई शक्ति नहीं वापस करा सकती अनुच्छेद 370 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Subhash Kumar.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 के हटने पर कहा कि अब ब्रह्माण्ड की कोई भी शक्ति अनुच्छेद 370 को वापस नहीं करा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान में किसी भी प्रकार से दो विधान नहीं चलेंगे। किसी राजनीति से अधिक आवश्यक जम्मू कश्मीर और लद्दाख की जनता के लिए आवश्यक था।

 

अनुच्छेद 370 के विषय में सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आ चुका है, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर विपक्ष को कड़ा उत्तर दिया है। ‘आज तक’ की एक रिपोर्ट के अनुसार एक अखबार को इंटरव्यू देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अब ब्रह्माण्ड की कोई शक्ति अनुच्छेद 370 को वापस नहीं करा सकता है।

साभार गूगल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीडीपी एवं नेशनल कांफ्रेंस को निशाने पर लेते हुए कहा है कि कुछ परिवारवादियों ने अपने राजनीति के स्वार्थ हेतु अपनी मुट्ठी में बंद कर लिया था।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (1 )