असम में लागू होगा बहु विवाह पर प्रतिबंध एवं बनेगा लव जिहाद के खिलाफ कानून

Subhash Kumar.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि फरवरी माह में आयोजित होने वाले अगले विधानसभा सत्र में बहु विवाह पर प्रतिबंध लगाने वाला एवं लव जिहाद को रोकने वाला विधेयक पेश किया जाएगा। लव जिहाद के विरुद्ध कानून बनाने के लिए विधेयक में एक धारा को भी शामिल किया जाएगा।
पाञ्चजन्य की एक रिपोर्ट के अनुसार असम सरकार ने विभिन्न संगठनों के साथ कई महीनो के विचार विमर्श के उपरांत इस विधेयक को तैयार किया है। असम सरकार ने एक नोटिस जारी करते हुए बीते 21 अगस्त को बहु विवाह पर प्रतिबंध लगाने हेतु जनता से राय मांगी थी। इस विषय को लेकर 30 अगस्त तक ईमेल या पोस्ट के माध्यम से अपने विचारों को प्रस्तुत करने हेतु लोगों से निवेदन किया गया था। इसके उत्तर में विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों से कुल 149 सुझाव प्राप्त हुए हैं।

साभार गूगल
दरअसल असम राज्य में इस तरह का कानून बनाने हेतु असम सरकार ने विधायी क्षमता की जांच को लेकर एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। लोगों और संगठनों से परामर्श प्राप्त करने के उपरांत समिति ने सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। समिति के द्वारा इस रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि इस तरह का कानून बनाने के लिए विधायिका पूरी तरह से सक्षम है।