बरेली की शिक्षिका असमत बनी नेहा, अपनाया सनातन धर्म

बरेली की शिक्षिका असमत बनी नेहा, अपनाया सनातन धर्म

Subhash Kumar.

बरेली की एक शिक्षिका असमत ने भगवान महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाते हुए सनातन धर्म अपना लिया है। शिक्षिका असमत ने नेहा सिंह बनकर अपने नए जीवन की शुरुआत की है। शिक्षिका असमत ने कहा कि भगवान शिव उनके शुरू से ही आराध्य देव रहे हैं। उन्होंने अब सनातन धर्म अपनाते हुए अपना नाम नेहा सिंह कर लिया है।

साभार गूगल

सनातन धर्म अपना कर असमत ने नेहा सिंह बनाकर अपने नए जीवन की शुरुआत की है, और कहा कि सनातन धर्म में उनकी आस्था शुरू से ही रही है, और वह बहुत दिनों पहले से ही सनातन धर्म अपनाना चाह रही थी।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )