अलीराजपुर जिले में बोरवेल की 20 फीट गहराई में गिरे हुए मासूम की दम घुटने से मौत

Subhash Kumar.
अलीराजपुर. मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले से एक दु:खद घटना सामने आई है। अलीराजपुर जिले के एक गांव में स्थित बोरवेल में 20 फीट की गहराई में एक मासूम गिर गया था, जहां उसका दाम घुटने से मौत हो गई है।

साभार गूगल
अलीराजपुर जिले के खंडाला गांव के डावरी फलिया स्थित लगभग 200 फीट गहरे बोरवेल में 5 वर्षीय नाबालिग बालक विजय खेलते समय जा गिरा। नाबालिक बालक गहरे बोरवेल में 20 फीट की गहराई में जाकर फंसा हुआ था। जिसे प्रशासन के द्वारा लगभग 4:30 घण्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाल कर उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसे बचाया नहीं जा सका और डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

साभार गूगल
नाबालिक बालक की मौत के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है। प्रशासन की रेस्क्यू टीम के द्वारा चलाए गए रेस्क्यू अभियान में उसे बाहर तो निकल जा सका लेकिन उसका जीवन नहीं बचाया जा सका। मासूम की मौत के बाद से क्षेत्र में सन्नाटा छाया हुआ है।