भाजपा को वोट देने पर मुस्लिम महिला को देवर ने डंडों से पीटा, हिंदू पड़ोसी ने महिला को बचाया

Subhash Kumar.
सीहोर. मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक मुस्लिम महिला को उसके देवर ने सिर्फ इसलिए पीटा, क्योंकि उसे महिला ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया था।
पीड़िता मुस्लिम महिला ने अहमदपुर थाने में जाकर इस मामले की शिकायत की है। पूरा मामला बरखेड़ा हसन नामक गांव का है, यह घटना 4 दिसंबर 2023 की है जहां समीना नाम की पीड़िता को उसके देवर ने चुनावी नतीजे आने के बाद डंडे से पीट दिया है।
ऑप इण्डिया की एक रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना से समीना और उसके बच्चे बहुत खुश थे। और योजना से खुश होकर समीना ने भारतीय जनता पार्टी को मतदान किया। इधर 4 दिसंबर 2023 को मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते देख समीना और उसके बच्चे खुशी मनाने लगे। यह सब देखकर समीना का देवर जावेद खां आया और गाली गलौज करते हुए डंडे से समीना को बुरी तरह पीट दिया।

साभार गूगल
पीड़िता ने मामले की शिकायत अहमदपुर पुलिस थाने में की है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।