महाराजा शार्दुल सिंह जी राठौड़ के नेतृत्व में बीकानेर के सेना की दुर्लभ तस्वीर

महाराजा शार्दुल सिंह जी राठौड़ के नेतृत्व में बीकानेर के सेना की दुर्लभ तस्वीर

Subhash Kumar.

महाराजा शार्दुल सिंह जी राठौर के नेतृत्व में जब बीकानेर की सेना गंगा रिसाला निकलती थी तो एक अद्भुत दृश्य प्रकट होता था। भारतीय सैनिकों के मन में राष्ट्र सेवा का भाव उमड़ता हुआ नजर आता था।

 

महाराजा शार्दुल सिंह राठौड़ बीकानेर के अंतिम शासक थे और इन्होंने इंस्ट्रूमेंट ऑफ़ एक्सेशन में 7 अगस्त 1947 को हस्ताक्षर किए थे। इन्होंने भारत के एकीकरण के समय विलय पत्र में हस्ताक्षर करके बीकानेर को भारत में विलय किया।

साभार गूगल

इन्हीं महाराज शार्दुल सिंह राठौड़ जी के नेतृत्व में बीकानेर की सेना के निकलते समय की रियासत कालीन दुर्लभ तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर 1918 ईस्वी में खींची गई है। इस तस्वीर में घोड़े में सुसज्जित सेना आगे की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )