सीधी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रीती पाठक की जीत के बाद निकाली गई रैली, जश्न में डूबे लोग

Subhash Kumar.
सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सीधी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं सीधी सांसद रीती पाठक ने विधानसभा चुनाव 2023 में सीधी विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की है।
भारी बहुमत के साथ जीतने के बाद दिनांक 4 दिसंबर 2023 को हजारों की संख्या में इकट्ठे होकर उनके समर्थकों ने रैली निकाली। जिसमें रैली की अगुवाई रीती पाठक ने किया। सुरक्षा व्यवस्था में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इस बीच सभी समर्थकों के द्वारा भारत माता की जय के नारे भी लगाए जाते रहे।
सीधी विधानसभा क्षेत्र से रीति पाठक की जीत होने के बाद रैली में शामिल महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। इसके साथ ही सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए और मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया। रीति पाठक की जीत पर लोगों ने आतिशबाजी करते हुए अपनी खुशी जाहिर की।