बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य की अधिकारियों को चेतावनी, शाम तक सड़क से हटने चाहिए नॉनवेज ठेले

Subhash Kumar.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट रूप से बहुमत मिला है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के हाई कमान सीएम के चेहरे तलाशने में जुटे हुए हैं। वहीं चुनाव का परिणाम आते ही विधानसभा क्षेत्र हवा महल से विधायक बने बालमुकुंद आचार्य एक्शन मोड में आ चुके हैं।
भारतीय जनता पार्टी के हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य एक वीडियो में अधिकारी को फोन पर चेतावनी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसमें उनके द्वारा शाम तक सभी नॉनवेज के ठेले को सड़कों से हटाने के लिए कहा जा रहा है।
विधायक बालमुकुंद आचार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार तेजी से जमकर वायरल हो रहा है और वह उसे वीडियो में अधिकारी को फोन पर चेतावनी दे रहे हैं और पूछ रहे हैं कि “खुले में नाम भेज सकते हैं क्या? गुस्सा आए हुए विधायक बालमुकुंद आचार्य जी ने फोन पर अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर सारे ठेले हट जाने चाहिए, शाम तक सभी गलियां साफ होनी चाहिए। शाम को मैं रिपोर्ट लूंगा।”
विधायक बालमुकुंद आचार्य के एक्शन मोड में आते ही वहां पर उपस्थित लोगों के द्वारा जय श्री राम के नारे भी लगाए गए। और बालमुकुंद आचार्य का समर्थन किया गया।