नेशनल मेडिकल कमीशन के अपने प्रतीक चिह्न में दिखे भगवान धन्वंतरि, इंडिया में बदलाव कर लिखा गया भारत

Subhash Kumar.
नेशनल मेडिकल कमीशन ने हाल ही में अपने प्रतीक चिह्न में बदलाव किया है। इसमें किए गए बदलाव में “नेशनल मेडिकल कमीशन इण्डिया” की जगह अब “भारत” लिखा गया है। इसके साथ ही भगवान धन्वंतरि की रंगीन तस्वीर लगाई गई है। हालांकि अब वामपंथी और विरोधी दल के द्वारा राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग की आलोचना भी की जाने लगी है।

साभार गूगल
राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग भारत के कार्यवाहक अध्यक्ष बी. एन. गंगाधर ने कहा कि इस विषय को सनसनीखेज बनाने जैसा कुछ नहीं है। हमारे राष्ट्र का नाम अब इण्डिया नहीं भारत है, इसलिए यह आवश्यक बदलाव किया गया है। और इसके साथ ही भगवान धन्वंतरि की तस्वीर पहले ब्लैक & व्हाइट हुआ करती थी, लेकिन! अब यह रंगीन कर दी गई है। अपोलो दूसरे देश में उपचार के देवता हैं, और भारत में भगवान धन्वंतरि को उपचार का देवता माना जाता है।
CATEGORIES विशेष