दतिया-बड़ौनी रोड पर टैक्सी पलटी, तेज रफ्तार और शराब के नशे में चालक फरार; 10 घायल, घायलों में महिलाएं और बच्चे भी

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): दतिया-बड़ौनी रोड पर रेलवे अंडरब्रिज के पास सोमवार को एक टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैक्सी चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था और शराब के नशे में था। नियंत्रण खोने से टैक्सी अचानक पलट गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा।
घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है: राजू अहिरवार (धवारी), पन्नू लाल अहिरवार (एरई), अंगूरी परिहार (बड़ौनी), प्रखर परिहार (बड़ौनी), चिरौंजी यादव (बिलहारी), आशा श्रीवास्तव (दतिया) और प्रहलाद यादव (बिलहारी)। इनमें से कुछ को मामूली चोटें आईं हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
पुलिस ने टैक्सी जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।
