अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर युवक की मौत, पुलिस ने शुरू की तलाश”

दतिया (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के दतिया में उनाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत दतिया-उनाव रोड पर रविवार शाम 7 बजे हुए सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। घटना राजापुर गाँव के पास की बताई जा रही है। पुलिस ने सोमवार को मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के अनुसार, बलभहादुर जाटव, पुत्र लाड़ले जाटव, उम्र 35 वर्ष, निवासी राजापुर, रविवार शाम दतिया से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान दतिया-उनाव रोड पर राजापुर के समीप अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बलभहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई।
मृतक विवाहित थे और दो बच्चों के पिता थे। वह मजदूरी के साथ खेती-किसानी भी करते थे। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
