वोट अधिकार यात्रा: पूर्व विधायक घनश्याम सिंह की अगुवाई में सेंवढ़ा-थरेट में कांग्रेस की बैठकें

वोट अधिकार यात्रा: पूर्व विधायक घनश्याम सिंह की अगुवाई में सेंवढ़ा-थरेट में कांग्रेस की बैठकें

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के दतिया जिले में वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान और वोट अधिकार यात्रा के तहत रविवार को पूर्व विधायक घनश्याम सिंह की अध्यक्षता में सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के सेंवढ़ा और थरेट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठकों का आयोजन किया गया।

बैठक में श्री सिंह ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर मतदाता सूचियों से नियोजित तरीके से नाम हटाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस साजिश के खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रदेशभर में वोट अधिकार यात्रा और वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में समर्थन जुटाने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है।

पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे हस्ताक्षर अभियान को हर मतदान केंद्र तक पहुँचाकर मतदाताओं को जागरूक करें और वोट के अधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष तेज़ करें।

सेंवढ़ा ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय की बैठक

बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष जयविंद्र सिंह परिहार, इंदरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष हरिमोहन गुर्जर, अपरबल सिंह साहनी, जयेंद्र सिंह सेंगर, राजेन्द्र नौनेरिया, बादशाह खान, चंद्रभान सिंह रिपोली, कमलेश प्रजापति, रवि राजपूत, देशराज कुशवाह, राजकुमार श्रीवास्तव, रहीश खान, अब्देश त्यागी, रामहंश कुशवाह, रामप्रसाद कुशवाह, द्वारका त्यागी, शीशपाल नरवरिया, केपी यादव, नवनीत महंत सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

थरेट ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय की बैठक

थरेट ब्लॉक की बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष राम शर्मा, रामजीलाल कारिया, पूर्व सरपंच राघवराम शर्मा, भूरे महते (सरपंच थरेट), गंभीर कौरव, नवनीत महंत, कमल किशोर शर्मा, अजय यादव, कमल सिंह बघेल, छोटे महते, अरविंद यादव, गोलू सेन, राहुल परमार, राकेश जाटव, सुभाष जाटव, बतासी महते, बलबीर ठाकुर, लखन यादव, वीरसिंह परिहार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )