कलेक्टर वानखड़े सख्त: समाधान ऑनलाइन में लापरवाह विभागों को लगाई फटकार

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में समाधान ऑनलाइन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने निम्न पायदान वाले विभागों को कड़ी फटकार लगाते हुए शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करने तथा श्रेणी सुधारने के निर्देश दिए।
कलेक्टर वानखड़े ने नगर पालिका, खनिज, आदिम जाति कल्याण, उद्योग, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, उद्यानिकी, कृषि, स्वास्थ्य, श्रम एवं पशुपालन विभाग की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागों का डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं है, वे आज की तारीख में हर हाल में पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर लोकेन्द्र सिंह सरल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
CATEGORIES मध्य प्रदेश
