दतिया जिला पंचायत की सामान्य सभा बैठक में विकास योजनाओं पर गहन मंथन

दतिया जिला पंचायत की सामान्य सभा बैठक में विकास योजनाओं पर गहन मंथन

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): जिला पंचायत दतिया की सामान्य सभा बैठक शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा धीरू दांगी ने की। इस दौरान उपाध्यक्ष श्रीमती रमा संतोष लश्करी, सदस्यगण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षय कुमार तेम्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में जिला पंचायत द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के आय-व्यय की समीक्षा की गई। सदस्यगणों ने निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने पर जोर दिया।

साथ ही गौ-शाला, खाद वितरण, सड़क निर्माण, नल-जल योजना, आवास, बिजली और अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के अंत में विभिन्न कार्यों और प्रस्तावों को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )