ग्वालियर-झांसी हाइवे पर खौफनाक हादसा: कंटेनर की टक्कर से मासूम की मौत, दंपति घायल

ग्वालियर-झांसी हाइवे पर खौफनाक हादसा: कंटेनर की टक्कर से मासूम की मौत, दंपति घायल

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): ग्वालियर-झांसी हाईवे पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए।

संयोग से उसी समय मौके से गुजर रहे डीएसपी आजाक उमेश गर्ग ने मानवीयता का परिचय देते हुए घायलों को अपने वाहन से तत्काल जिला अस्पताल पहुँचाया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। बड़ौनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )