स्टेडियम की दुर्दशा देख भड़के कलेक्टर, बोले– बच्चों को चाहिए इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएँ

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने शुक्रवार को स्थानीय स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। मैदान की स्थिति देखकर उन्होंने असंतोष जताया और तत्काल सुधार कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान खेल विभाग और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने अधिकारियों को एथलेटिक ट्रैक की मरम्मत, क्रिकेट पिच की मजबूती और पूरे मैदान को समतल करने के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने को कहा। साथ ही मुख्य गेट की मरम्मत और साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी कार्य दशहरे के बाद तुरंत शुरू हों और 15 नवंबर तक पूरे कर स्टेडियम हैंडओवर कर दिया जाए।
कलेक्टर वानखड़े ने कहा कि बच्चों को बेहतर खेल सुविधाएँ उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा ताकि खिलाड़ी राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाकर दतिया का नाम रोशन कर सकें।
