ग्वालियर में गरबा-डांडिया पंडालों पर प्रशासन की सख्ती: पहचान पत्र जांच के बाद ही मिलेगी अनुमति, कलेक्टर ने दिए निर्देश

ग्वालियर में गरबा-डांडिया पंडालों पर प्रशासन की सख्ती: पहचान पत्र जांच के बाद ही मिलेगी अनुमति, कलेक्टर ने दिए निर्देश

ग्वालियर। नवदुर्गा महोत्सव के मद्देनजर ग्वालियर प्रशासन ने गरबा-डांडिया और अन्य सांस्कृतिक आयोजनों की सुरक्षा को लेकर कड़े नियम लागू कर दिए हैं। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी प्रतिभागी या दर्शक को बिना पहचान पत्र सत्यापन के पंडाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

आदेश में मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं —

आयोजन स्थल पर आने वालों की कड़ी जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति होगी; प्रतिभागियों और दर्शकों दोनों का प्रमाण-पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।

पंडालों में सीसीटीवी कैमरों की पर्याप्त संख्या लगाई जाए ताकि आने-जाने और भीड़-व्यवस्था पर निरंतर नज़र रहे।

आयोजनकर्ता यह सुनिश्चित करेंगे कि पंडालों में अग्निशमन उपकरण मौजूद हों और सभी फायर-सेफ्टी मानकों का पालन किया जाए।

प्राथमिक उपचार की व्यवस्था और आपातकालीन निकासी मार्गों का प्रबंध अनिवार्य होगा।

किसी भी प्रकार की संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु, हथियार आदि आयोजनों के परिसर में लाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा; नियमों की उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बिजली और लाइटिंग संबंधी व्यवस्थाओं में शॉर्ट-सर्किट से बचने के लिए अतिरिक्त तकनीकी जाँच करवाई जाए और संबंधित विभाग से विद्युत सुरक्षा प्रमाण पत्र लिया जाए।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि आयोजकों को सुरक्षा की समग्र जिम्मेदारी लेनी होगी और निर्देशों की अनदेखी पाए जाने पर उनके खिलाफ कानूनी एवं प्रशासकीय कार्रवाई की जाएगी। अपर जिला दंडाधिकारी सी.बी. प्रसाद ने यह निर्देश सभी समितियों और आयोजकों को लिखित रूप से भेजे हैं ताकि महोत्सव के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी से पहले ही बचाव सुनिश्चित किया जा सके।

प्रशासन ने स्थानीय पुलिस और संबंधित विभागों को भी तैनात रहने के आदेश दिए हैं ताकि बड़े-पैमाने पर भीड़-प्रबंधन और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके। आयोजकों से कहा गया है कि वे सार्वजनिक सुरक्षा को सर्वोपरि रखें और निर्देशों का सख्ती से पालन कराएँ।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )