रतनगढ़ माता मंदिर पर नवरात्रि मेले की धूम, दो दिन में डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के दतिया जिले में सेवड़ा ब्लॉक के प्रसिद्ध रतनगढ़ माता मंदिर पर नवरात्रि मेला धूमधाम से प्रारंभ हो गया है। मेले के पहले दो दिनों में ही डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन किए।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। मेले में 500 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वहीं 300 से अधिक पुलिसकर्मी, जिनमें इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और जवान शामिल हैं, सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं।
मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ अक्षय कुमार ने मंदिर प्रांगण और आसपास की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारी भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखी जाए।
इस अवसर पर सेवड़ा एसडीएम अशोक अवस्थी, एसडीओपी अजय चानना, तहसीलदार दीपक यादव, नायब तहसीलदार राजेंद्र जाटव और मनोज दिवाकर सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
इधर, इंदरगढ़ नगर में भी माता के पंडालों में देर रात तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही।
