ग्वालियर में युवती की रील पर बवाल: काली माता के रूप में डांस, FIR की मांग

ग्वालियर में युवती की रील पर बवाल: काली माता के रूप में डांस, FIR की मांग

ग्वालियर। सोशल मीडिया पर एक युवती का काली माता के गेटअप में डांस करते हुए वीडियो सामने आने के बाद शहर में विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू संगठनों का कहना है कि इस वीडियो से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है। इस मामले को लेकर संगठन के प्रतिनिधियों ने पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

वीडियो इंस्टाग्राम पर मालती बमरोलिया नाम की आईडी से अपलोड किया गया है। पुलिस ने फिलहाल शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू करने का भरोसा दिलाया है।

एसपी ऑफिस में सौंपा आवेदन

हिंदू संगठनों ने कार्यकर्ताओं के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे और लिखित शिकायत दी। आवेदन में वीडियो बनाने वाली युवती और इसे सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे कदम उठाया जाएगा।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )