ग्वालियर में दौड़ती इलेक्ट्रिक स्कूटी बनी आग का गोला, युवक कूदकर बचा

ग्वालियर में दौड़ती इलेक्ट्रिक स्कूटी बनी आग का गोला, युवक कूदकर बचा

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शनिवार दोपहर इंदरगंज थाना क्षेत्र में एक इलेक्ट्रिक स्कूटी अचानक धधक उठी। यह हादसा जिंसी नाला नंबर-1 के पास करीब 3 बजे हुआ। स्कूटी में शॉर्ट सर्किट के चलते आग भड़क गई। स्कूटी चला रहा युवक समय रहते कूद गया और उसकी जान बच गई।

युवक ने पास की दुकान से कपड़ा लाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन लपटें तेजी से फैलती गईं। इस बीच आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को खबर दी, मगर दमकल की टीम मौके तक नहीं पहुंची।

हालात बिगड़ते देख स्थानीय लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर किसी तरह आग बुझाई। बावजूद इसके, स्कूटी कुछ ही मिनटों में राख में तब्दील हो गई।

घटना के दौरान सड़क से गुजर रहे लोग जलती स्कूटी का नजारा अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए और कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )