जिगना पुलिस की सख्ती: 19 चालान, ₹13,700 जुर्माना वसूला

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): सड़क हादसों में कमी लाने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिगना थाना पुलिस ने मंगलवार को विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। सिकंदरा कंटीली तिराहे पर की गई इस कार्रवाई में कुल 19 चालान काटे गए और ₹13,700 का जुर्माना वसूला गया।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे और एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रचना माहौर एवं उनकी टीम द्वारा संचालित किया गया।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार 8 से 22 सितंबर तक जिलेभर में विशेष यातायात अभियान चलाया जा रहा है। इसमें तेज रफ्तार वाहन, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट, नाबालिग चालक, शराब पीकर वाहन चलाना, गलत दिशा में गाड़ी चलाना, ओवरलोडिंग तथा बिना पंजीकरण/फिटनेस वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
साथ ही पुलिस टीम द्वारा स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
दतिया पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित एवं जिम्मेदार यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
