इंदरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कट्टे से हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे

इंदरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कट्टे से हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत इंदरगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी सेवढ़ा अजय चानना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वैभव गुप्ता एवं उनकी टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो 315 बोर के कट्टे बरामद किए।

मामला 14 सितंबर का है, जब शीतला माता मंदिर के पास दो युवकों ने कट्टे से हवाई फायर कर दहशत फैलाई थी। साथ ही गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस घटना पर थाना इंदरगढ़ में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।

16 सितंबर को पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र यादव पुत्र प्रेमसिंह यादव निवासी अंदरबस्ती इंदरगढ़ और उमेश उर्फ लला तिवारी पुत्र मनोज तिवारी निवासी मातनपुरा इंदरगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सराहनीय भूमिका – कार्रवाई में निरीक्षक वैभव गुप्ता (थाना प्रभारी इंदरगढ़), प्रआर राघवेन्द्र गुर्जर, आर प्रवीण परिहार और आर राकेश की अहम भूमिका रही।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )