भिंड में भाई ने ही भाई को उतारा मौत के घाट, वारदात छुपाने में जुटे परिजन, लेकिन खुल गया राज

भिंड। (इमरान अली खान की रिपोर्ट): मध्यप्रदेश के भिंड जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां हत्या की वारदात को परिवार ने छुपाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस को भनक लगते ही पूरा राज़ खुल गया। भिंड के रौन थाना इलाके में जगवीर नामक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। चौंकाने वाली बात ये रही कि परिजन इस घटना को दबाने में लगे रहे। पुलिस ने शक के आधार पर मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम कराया।
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी कैंसर से जूझ रही है, जबकि उनके बच्चे दिल्ली में रहते हैं। घर में चार भाई हैं और वारदात के समय महिलाएं भी मौजूद थीं। लेकिन घटना के बाद सभी महिलाएं चुपचाप अलग हो गईं। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी की पत्नी ने अपने पति को बचाने की कोशिश की।”
फिलहाल पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी। यह घटना शनिवार की है बताया जा रहा है कि बड़े भाई ने ही छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया।
