सेवाड़ा बायपास पर रहस्यमयी बाइक आग का शिकार, मालिक-अपराधी का कोई सुराग नहीं

दतिया (शाहिद कुरैशी की रिपोर्ट): सेवाड़ा चुंगी और अस्पताल बायपास के बीच सड़क पर अज्ञात मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सुबह राहगीरों ने बीच सड़क पर खड़ी जली हुई बाइक देखी, लेकिन न तो इसका मालिक सामने आया और न ही किसी ने इसकी जानकारी पुलिस या स्थानीय प्रशासन को दी।
स्थानीय लोगों में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर यह बाइक किसकी है, इसे किसने जलाया और घटना के बाद सूचना क्यों नहीं दी गई। फिलहाल जली हुई बाइक के देखकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएँ जारी हैं।
CATEGORIES मध्य प्रदेश
